-
कथन (A) भारतीय संविधान के अन्तर्गत कुछ विशिष्ट मौलिक अधिकार; जैसे अनुच्छेद 14, 15 एवं 19 सिर्फ भारत के नागरिक को ही प्राप्त है।
कारण (R) प्राण और दैहिक स्वतन्त्रता का अधिकार नागरिकों एवं गैर-नागरिकों दोनों को प्राप्त है।
-
- Aऔर R दोनों सही हैं तथा R , Aका सही स्पष्टीकरण है
- A और R सही है परन्तु R , A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
- A सही है किन्तु R गलत है
- A गलत है, किन्तु R सही है
- Aऔर R दोनों सही हैं तथा R , Aका सही स्पष्टीकरण है
सही विकल्प: D
NA