मुख्य पृष्ठ » भारतीय राज्यव्यवस्था » केंद्र राज्य संबंध » प्रश्न
  1. सरकारिया आयोग द्वारा की गई निम्न सिफारिशों में कौन-सी सिफारिश सही नहीं है ?
    1. इसने एक अन्तसरकारी परिषद का गठन किया है, जिसमें प्रधानमंत्री तथा राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे
    2. देश की एकता तथा अखण्डता के हित में इसने तीन भाषायी कार्यक्रम को लागू करने का समर्थन किया है
    3. इसने देश की स्वतंत्रता तथा अखण्डता के हित में संविधान के अनुच्छेद 356 का उदारतापूर्वक प्रयोग करने का समर्थन किया है
    4. उपरोक्त में से कोई नहीं
सही विकल्प: A

NA



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.