मुख्य पृष्ठ » भारतीय राज्यव्यवस्था » केंद्र राज्य संबंध » प्रश्न
  1. यदि समवर्ती सूची के किसी विषय पर राज्य विधानमण्डल द्वारा निर्मित अधिनियम, उसी विषय पर संसदीय अधिनियम परस्पर विरोधी हो, तो
    1. जो नियम पहले बना है वह दूसरे पर अविवासी होगा
    2. जो नियम बाद में बना है वह पहले पर अभिवासी होगा
    3. संसदीय अधिनियम राज्यीय अधिनियम पर प्रभावी होगा
    4. संसद और राज्य विधानमण्डल दोनों को पुनः अधिनियम निर्माण करना होगा
सही विकल्प: C

NA



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.