मुख्य पृष्ठ » भारतीय राज्यव्यवस्था » केंद्र राज्य संबंध » प्रश्न
  1. निम्नलिखित स्थितियों में से किन में संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक बुलाई जा सकती है ?
    1. संविधान में संशोधन के लिए।
    2. जब कोई विधेयक एक सदन द्वारा पारित किए जाने के बाद दूसरे में छः महीने से अधिक विचाराधीन पड़ा हो।
    3. जब दोनों सदनों के बीच विधेयक में किए जाने वाले संशोधन को लेकर असहमति हो।
    4. जब किसी विधेयक को एक सदन ने पारित, मगर दूसरे सदन ने अस्वीकृत किया हो।
    नीचे दिए गए कूटों की सहायता से सही उत्तर चुनिए
    1. 1, 2 और 3
    2. 2, 3 और 4
    3. 2 और 3
    4. 1 और 4
सही विकल्प: B

NA



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.