-
कथन (A) विदेशी यात्री पेइज के अनुसार विजयनगर की सामाजिक व्यवस्था में देवदासीयों की प्रतिष्ठा वाली स्थिति थी।
कारण (R) दक्षिण भारत के मंदिरों में बालिकाओं को नर्तकी के रूप में पेश करने की देवासी प्रथा सर्वप्रथम विजयनगर शासकों के समय में अस्तित्व में आई।
-
- Aऔर R दोनों सही हैं तथा R , Aका सही स्पष्टीकरण है
- A और R सही है परन्तु R , A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
- A सही है किन्तु R गलत है
- A गलत है, किन्तु R सही है
सही विकल्प: C
NA