-
गुजरात के बहादुरशाह के बारे में निम्नलिखित तथ्यों को पढ़ें
1. बहादुरशाह के समय में गुजरात की शक्ति एवं प्रतिष्ठा अपनी पराकाष्ठा पर पहुंच गई थी।
2. बहादुरशाह ने मालवा को जीतकर गुजरात में मिला लिया।
3. वर्ष 1534 में बहादुर शाह ने चित्तौड़ पर आक्रमण किया।
4. वर्ष 1537 में पुर्तगालियों ने बहादुर शाह को समुद्र में धकेलकर हत्या कर दी।
उपरोक्त कथनों में कौन-से कथन सत्य है ?
-
- 1 , 2 और 3
- 2 , 3 और 4
- 1 , 2 और 4
- 1 , 2 , 3और 4
सही विकल्प: D
NA