मुख्य पृष्ठ » विश्व का भूगोल » जलवायु विज्ञान » प्रश्न
  1. कॉरियलिस बल के प्रभाव के कारण
    1. पृथ्वी के घूर्णन गति के कारण पवन दाब प्रवणता द्वारा निर्देशित दिशा में समदाब रेखाओं को समकोण पर काटती हुई मूल दिशा से विक्षेपित हो जाती है
    2. पवन गति के साथ-साथ महासागरीय धाराओं के प्रभाव का भी मिश्रित योगदान होता है जिससे पवन मूल दिशा से विक्षेपित होती है
    3. ज्वार-भाटा और सूर्य एवं चन्द्रमा के गुरुत्वाकर्षण प्रभाव के कारण विषुवतरेखीय क्षेत्रों में चलने वाली पवनें अपने मूल दिशा से विक्षेपित हो जाती हैं
    4. दो समदाब वाली रेखाएँ पारम्परिक दूरियों में अन्तर की दिशा एवं उस दर को कॉरियलिस बल कहते हैं
सही विकल्प: A

NA



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.