-
टॉरनेडो (पवन) के सन्दर्भ में निम्न कथनों का अध्ययन करें
1. टॉरनेडो कीपनुमा आकार के ग्रहों बादल के समान प्रतीत होते हैं जो क्षोभमण्डल के निचले हिस्से में प्रचण्ड तूफान होते हैं।
2. टॉरनेडो का निर्माण धरातल की ओर चलने वाली वायु के द्वारा जनित होता है।
3. USA का मिसीसीपी घाटी टॉरनेडो की दृष्टि से विश्व का सबसे अधिक कुख्यात क्षेत्र है।
4. उपरिमुख पवन गति के कारण घर की छतों, मवेशी, मनुष्य, कृषि मशीनरी इत्यादि को सैकड़ों मीटर तक उछाल देता है।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
-
- केवल 1
- केवल 4
- 1, 3 और 4
- 2, 3 और 4
- केवल 1
सही विकल्प: C
NA