मुख्य पृष्ठ » विश्व का भूगोल » जलवायु विज्ञान » प्रश्न
  1. निम्नलिखित कथनों का अध्ययन करें
    1. अतिरिक्त साफ रात्रि में वायुमण्डल में जलवाष्प की कमी के कारण रात्रि के समय पार्थिव विकिरण आसानी से शून्य में चला जाता है और साफ रात्रि ठण्डी महसूस होती है।
    2. मेघीय रात्रि में वायुमण्डल में जलवाष्प की मात्रा साफ रात्रि की अपेक्षा अधिक होती है।
    3. बहिर्गामी पार्थिव विकिरण को जलवाष्प अवशोषित करता है। फलस्वरूप मेघीय रात्रि अपेक्षाकृत अधिक गर्म महसूस होती है।
    1. केवल 1 सही है
    2. 1 और 2 सही हैं
    3. 2 और 3 सही हैं
    4. सभी सही हैं
सही विकल्प: D

NA



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.