-
निम्न कथनों का अध्ययन करें
1. पर्वत ढाल के निसृत उत्पादन वाष्पन, वाष्पोत्सर्जन, जल का चूना और टूटे हुए पदार्थों का घुलने पर निर्भर करता है। यह सभी क्रियाएँ कमजोर चट्टानों को प्रभावित करती है और वे अवसादों की जल धाराएँ, हिमनद या समुद्री तरंग एवं धाराओं द्वारा हटाया गया है।
2. पर्वत ढाल प्रणाली से निकले हुए मलबा या अवसादों का प्राथमिक नियन्त्रण अपरदन के यान्त्रिक दूतों से होता है और परिवहन के द्वारा इसे पर्वतों के ढाल से सतह और आधार पर लाया जाता है।
3. सर्वप्रथम विषम संरचना वाले नदी तल के बड़े शीलाखण्डों तथा प्रवार शैल के लुढ़कने वर्कशीट व घिसटने से कोमल शैलों के स्थान पर गड्ढे बन जाते हैं। जलोढ़क की छेदन क्रिया द्वारा इन गड्ढों के स्थान पर भँवर उत्पन्न होती है जो गर्तों को गहरा करते हैं।
उपरोक्त कथनों में असत्य कथन की पहचान करें
-
- केवल 1
- केवल 3
- केवल 2
- इनमें से कोई नहीं
- केवल 1
सही विकल्प: C
NA