मुख्य पृष्ठ » विश्व का भूगोल » भू - आकृति » प्रश्न
  1. कथन (A) शैल मलबा पर्वतों के ढालों के साथ गुरुत्वाकर्षण से प्रेरित होकर किसी परिवहन के कारक के बिना ही पर्वत ढाल के ऊपरी भाग से आधार की ओर अग्रसर होता है।
    कारण (R) मलबा शुष्क या जल मिश्रित हो सकता है तथा मलबे का प्रवाह मन्द अथवा तीव्र हो सकता है। इस प्रकार गुरुत्वाकर्षण के प्रभाव से अपक्षयित शैल मलबे का ढालों पर ऊपर से नीचे सरकना सामूहिक संचालन या वृहत क्षरण कहलाता है ।
    1. A और R दोनों सही हैं, तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है
    2. A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
    3. A और R गलत हैं
    4. केवल A सही है
सही विकल्प: A

NA



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.