-
कथन (A) साधारण रूप में यदि नदी का वेग दुगुना कर दिया जाए तो उसकी अपरदन शक्ति चौगुनी हो जाएगी। यदि नदी का वेग चौगुना कर दिया जाए तो उसकी अपरदन शक्ति सोलह गुनी हो जाएगी।
कारण (R) यह सम्बन्ध उस समय होता है, जबकि नदी का बोझ समान रहे क्योंकि नदी बोझ में परिवर्तन के साथ नदी के वेग तथा अपरदन दोनों में परिवर्तन हो जाता है।
-
- केवल A सही है
- केवल R सही है
- A और R सही हैं, एवं स्पष्टीकरण भी सही है
- A और R सही हैं, परन्तु स्पष्टीकरण सही नहीं है
- केवल A सही है
सही विकल्प: C
NA