मुख्य पृष्ठ » विश्व का भूगोल » भू - आकृति » प्रश्न
  1. निम्न कथनों का अध्ययन करें
    1. उत्क्रम भ्रंश भिंचाव के कारण निर्मित होता है। इस भ्रंश में दबाव के कारण दरार के दोनों ओर के भू-खण्ड एक दूसरे की तरफ खिसकते हैं एवं एक-दूसरे पर चढ़ जाते हैं।
    2. जब किसी क्षेत्र में एक-दूसरे के समानान्तर अनेक भ्रंश होते हैं एवं सभी भ्रंश तलो की ढाल एक ही दिशा में होती है।
    3. जब दो विपरीत दिशाओं से दबाव पड़ता है तो दोनों ओर के भू-खण्ड भ्रंश तल के सहारे धँसने या ऊपर उठने के बजाय आगे-पीछे खिसके हुए होते हैं।
    1. केवल 1 सही है
    2. 1 और 2 सही हैं
    3. 2 और 3 सही हैं
    4. ये सभी सही हैं
सही विकल्प: D

NA



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.