मुख्य पृष्ठ » विश्व का भूगोल » भू - आकृति » प्रश्न
  1. निम्न कथनों का अध्ययन करें
    1. विनाशात्मक प्लेट के क्षेत्र में प्लेटों के आपसी टकराव प्रत्यावर्तित भाग की रगड़ एवं ज्वालामुखी क्रिया के कारण तीव्र एवं अधिक गहराई वाले भूकम्प आते हैं।
    2. संरक्षात्मक सीमान्त के क्षेत्र में प्लेटों के बीच घर्षण के क्रिया के फलस्वरूप तीव्र भूकम्प आते हैं।
    3. संरक्षात्मक सीमान्त के क्षेत्र में प्लेटों के विपरीत दिशा में गतिशील होने के कारण दरारों के माध्यम से मैग्मा निकलता है। चूँकि यह रचनात्मक प्लेट सीमान्त है फलतः यहाँ भूकम्प भी विनाशक एवं गहरे आते हैं
    1. केवल 1 सही है
    2. 1 और 2 दोनों सही हैं
    3. केवल 2 सही है
    4. सभी सही हैं
सही विकल्प: B

NA



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.