-
चट्टानों में विरूपण या विकृति निम्नलिखित परिस्थितियों में होती है
1. चट्टानों में दाब तथा ताप के कारण विकसित या विकृत होने का गुण होना चाहिए।
2. चट्टानों का ताप जितना अधिक होगा यह उतना ही ज्यादा प्लास्टिक होगा
3. दाब चट्टानों के अन्दरूनी शक्ति से ज्यादा नहीं होना चाहिए अन्यथा यह टूट जाएगा
4. विकृति धीरे-धीरे होनी चाहिए
उपरोक्त कथन की पहचान करें
-
- 1 और 2
- 2, 3 और 4
- 1, 2 और 3
- ये सभी
सही विकल्प: D
NA