मुख्य पृष्ठ » विश्व का भूगोल » भू - आकृति » प्रश्न
  1. निम्न कथनों का अध्ययन करें एवं असत्य कथन की पहचान करें
    1. एण्डेसाइट एवं डयोराइट अन्तर्मध्य आग्नेय चट्टान है जिसका रासायनिक गुण फेलिस्क एवं मैफिक के मध्य का होता है तथा इसमें सिलिका की मात्रा 53- 65% होती है। ये चट्टान मुख्यतः प्लाजियोक्लेज फैल्सपार, एम्फीबोल एवं पाइरोक्सीन खनिजों की बनी होती है।
    2. ग्रैबो की अपेक्षा बेसाल्ट ज्यादा सुलभ है। यह समुद्री पटल के ऊपरी भाग में पाया जाता है तथा वाशिंगटन, औरेगन, इदाहो एवं कैलिफोर्निया के लावा क्षेत्रों में भी पाए जाते हैं। गैब्री सामान्यतया समुद्री पटल के निचले भाग में तथा कभी-कभी महाद्वीपीय पटल में अन्तःनिर्मित स्थलाकृति के रूप में पाया जाता है।
    1. केवल 1
    2. केवल 2
    3. 1 और 2 दोनों
    4. न तो 1 और न ही 2
सही विकल्प: D

NA



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.