मुख्य पृष्ठ » विश्व का भूगोल » भू - आकृति » प्रश्न
  1. कथन (A) में कैल्सियम, सोडियम, पोटैशियम तथा मैग्नीशियम जैसे तत्व रासायनिक अपक्षयन की प्रक्रिया द्वारा प्रायः पर्यावरण में निष्कासित होते रहते हैं।
    कारण (R) ये तत्व जल में घुल जाते हैं तथा सतही प्रवाह, धाराओं या भूमिगत जल द्वारा प्रवाहित होते हैं। यदि ये घोल किसी बेसिन से प्रवेश करते हैं जहाँ वर्षण एवं अन्तः प्रवाह से वष्पीकरण की मात्रा ज्यादा होती है तो वाष्पित अवसादों का निर्माण होता है।
    1. केवल A सही है
    2. केवल R सही है
    3. न तो A न ही R सही है
    4. A और R दोनों सही हैं
सही विकल्प: D

NA



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.