-
निम्न कथनों पर विचार करें एवं सही उत्तर का चयन करें
1.जैन धर्म में कुल 24 तीर्थंकरों की मान्यता है ,ऋषभदेव पहले तीर्थंकर थे ।
2.भागवत पुराण में ऋषभदेव को विष्णु का अवतार तथा 22वें तीर्थंकर अरिष्टनेमि को वसुदेव कृष्ण का भाई बताया गया है ।
3.महावीर की मृत्यु के बाद आर्य सुधर्मन ने जैनसंघ का नेतृत्व सम्भाला था ।
4.जम्बूस्वामी अंतिम केवलिन थे ।
-
- 1, 2 और 3
- 2, 3 और 4
- 1, 2 और 4
- ये सभी
सही विकल्प: D
NA