मुख्य पृष्ठ » भारत का भूगोल » खनिज, ऊर्जा संसाधन एवं बहुउद्देशीय परियोजनाएं » प्रश्न
  1. कुछ लोगों का सोचना है कि तेजी से बढ़ रही ऊर्जा की जरूरत पूरी करने के लिए भारत को थोरियम को नाभिकीय ऊर्जा के भविष्य के ईंधन के रूप में विकसित करने के लिए शोध और विकास करना चाहिए। इस सन्दर्भ मे थोरियम,यूरेनियम की तुलना में कैसे अधिक लाभकारी है?
    1. प्रकृति में यूरेनियम की तुलना में थोरियम के कहीं अधिक भण्डार हैं।
    2.उत्खनन-प्राप्त खनिज से मिलने वाली प्रति इकाई द्रव्यमान ऊर्जा की तुलना की जाए,तो थोरियम,प्राकृतिक यूरेनियम की तुलना में कहीं अधिक ऊर्जा उत्पन्न करता है।
    3.थोरियम,यूरेनियम की तुलना में, कम नुकसानदेह अपशिष्ट उत्पादित करता है।
    उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सही है /हैं?
    1. केवल 1
    2. 2 और 3
    3. 1 और 3
    4. ये सभी
सही विकल्प: C

NA



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.