मुख्य पृष्ठ » आधुनिक भारत » ब्रिटिश शासन का सामाजिक, आर्थिक एवं राजनितिक प्रभाव » प्रश्न
  1. 1793 ई० में एक विनियम द्वारा जिला कलेक्टर को उसकी न्यायिक शक्तियों से वंचित कर दिया गया और केवल संग्राहक अभिकर्ता बना दिया गया। ऐसे विनियमन का कारण क्या था ?
    1. लॉर्ड कॉर्नवालिस ने महसूस किया कि जिला कलेक्टर की राजस्व संग्रहण की दक्षता, अन्य कार्यों का बोझ न रहने से, बहुत अधिक बढ़ जाएगी
    2. लॉर्ड कॉर्नवालिस ने महसूस किया कि न्यायिक शक्ति अनिवार्य रूप से यूरोपियनों के हाथ में होनी चाहिए, जबकि जिलों में राजस्व संग्रहण का कार्य भारतीयों को सौंपा जा सकता है।
    3. लॉर्ड कॉर्नवालिस जिला कलेक्टर में संकेन्द्रित इतनी विस्तृत शक्ति से सतर्क हो गया था और महसूस करता था कि एक व्यक्ति में इतनी परम शक्ति का होना अवांछनीय है।
    4. न्यायिक कार्य के लिए भारत का गहरा ज्ञान और कानून में अच्छा प्रशिक्षण होना आवश्यक था, और लॉर्ड कॉर्नवालिस महसूस करता था कि जिला कलेक्टर को केवल राजस्व संग्राहक होना चाहिए
सही विकल्प: C

NA



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.