-
कथन (A) भारत में ब्रिटिश उपनिवेशवाद के वाणिज्यिक चरण में ब्रिटिश वस्तुओं का बड़े स्तर पर भारत में निर्यात नहीं हो रहा था।
कारण (R) उपनिवेशवाद के प्रथण चरण में अंग्रेजों ने भारत के आर्थिक, सामाजिक तथा सांस्कृतिक क्षेत्रों में कोई मौलिक परिवर्तन नहीं किया।
-
- A और R दोनों सही , तथा R, A की सही व्याख्या करता है।
- A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं करता
- A सही है, परन्तु R गलत है।
- A गलत है, परन्तु R सही है।
सही विकल्प: A
NA