मुख्य पृष्ठ » आधुनिक भारत » ब्रिटिश शासन का सामाजिक, आर्थिक एवं राजनितिक प्रभाव » प्रश्न
  1. भू-राजस्व व्यवस्था के सन्दर्भ में इन कथनों पर विचार कीजिए
    1. स्थायी बन्दोबस्त के तहत सरकार ने जमींदारों से हमेशा-हमेशा के लिए लगान निश्चित किया इसी कारण इसे स्थायी बन्दोबस्त कहा गया।
    2. रैयतवाड़ी व्यवस्था के तहत सरकार ने रैयतो से लगान निश्चित किया इसी कारण इसे'रैयतवाड़ी व्यवस्था' कहा गया।
    3, महालवाड़ी व्यवस्था के तहत प्रत्येक खेत के आधार पर भू-राजस्व निर्धारित नहीं किया गया बल्कि प्रत्येक महाल (जागीर का एक भाग) के अनुसार निश्चित किया गया। इसलिए यह व्यवस्था 'महालवाड़ी' व्यवस्था कहलाई।
    इन कथनों में से कौन-सा /से कथन सही है/हैं?
    1. 1 और 2
    2. 2 और 3
    3. 1 और 3
    4. ये सभी
सही विकल्प: D

NA



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.