-
दादाभाई नौरोजी द्वारा प्रतिपादित 'अपवाह सिद्धान्त' (Dran Theory) की सही परिभाषा निम्न किस कथन में आती है?
-
- देश के संसाधनों का उपयोग ब्रिटेन के हित में किया जा रहा था।
- भारत की राष्ट्रीय सम्पदा का एक भाग अथवा कुल वार्षिक उत्पाद ब्रिटेन को निर्यात कर दिया जाता था जिसके लिए भारत को कोई वास्तविक प्रतिफल नहीं मिलता था।
- साम्राज्यवादी शक्ति के संरक्षण में ब्रिटिश उद्योगपतियों को भारत में निवेश के अवसर दिए जाते थे
- भारत में ब्रिटिश सामान का आयात किया जाता था और देश को दिन -प्रतिदिन अधिकाधिक गरीब बनाया जाता था।
सही विकल्प: B
NA