-
1784 के पिट्स इण्डिया एक्ट के बारे में कौन-से कथन सत्य हैं?
1. इसने एक छः सदस्यीय बोर्ड ऑफ कण्ट्रोल की स्थापना की।
2. इसने गवर्नर जनरल की परिषद् के सदस्यों की संख्या बढ़ा दी।
3. इसने निदेशक मण्डल को भारत में अधिकारी भेजने तथा वापस बुलाने का अधिकार दे दिया।
4इसके अनुसार गवर्नर जनरल तथा उसकी परिषद् द्वारा लोक दायित्वों को निभाने में कलकत्ता की सुप्रीम कोर्ट का अधिकार नहीं होगा।
5. इसने कुछ मामलों में बम्बई तथा मद्रास प्रेसीडेन्स को स्पष्टतः गवर्नर जनरल तथा उसकी परिषद के अधीन कर दिया।
-
- 1, 2 और 4
- 2, 3 और 4
- 1, 4 और 5
- 1, 3 और 5
सही विकल्प: D
NA