-
1857 ई . के विद्रोह के दौरान कानपुर के बारे में कौन - से कथन सत्य हैं ?
1. घेराबन्द अंग्रेजों ने कुछ दिनों तक विरोध करने के बाद विद्रोहियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
2.नाना साहब द्वारा सुरक्षित इलाहाबाद ले जाए जाने के वादे के बावजूद जब अंग्रेज कानपुर से नाव द्वारा जा रहे थे तब विद्रोही सिपाहियों ने सभी अंग्रेजों की हत्या कर दी।
3. कुछ समय तक कैद रखने के बाद नाना साहब केअनुयायियों ने सभी अंग्रेज महिलाओं तथा बच्चों की हत्या कर दी।
4. नाना साहब को पराजित कर जुलाई1857अंग्रेजों ने कानपुर पर पुनः अधिकार कर लिया।
5.तात्या टोपे के अधीन विद्रोही ग्वालियर रेजीमेण्टने नवम्बर1857 में इस पर अधिकार करना चाहा, पर असफल रहे।
-
- 1, 2, 3 और 4
- 1, 2, 4 और 5
- 2, 3, 4 और 5
- 1, 3, 4 और 5
सही विकल्प: A
NA