मुख्य पृष्ठ » आधुनिक भारत » 1857 का विद्रोह » प्रश्न
  1. बख्त खान के बारे में कौन-से कथन सत्य हैं?
    1. वह ब्रिटिश सेना में एक साधारण सूबेदार था।
    2. उसने मेरठ में सिपाहियों के विद्रोह का नेतृत्व किया तथा उन्हें दिल्ली लाया।
    3. दिल्ली में वह सिपाहियों का वास्तविक नेता था. मुगल बादशाह नाममात्र का नेता था।
    4. दिल्ली पर अंग्रेजों द्वारा पुनः अधिकार के बाद वह अवध चला गया तथा अंग्रेजों से युद्ध करते हुए मई 1859 में उसकी मृत्यु हुई।
    1. 1 और 2
    2. 3 और 4
    3. 1, 3 और 4
    4. 2, 3 और 4
सही विकल्प: C

NA



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.