-
भैरोवल की सन्धि के अनुसार
1. पंजाब के लिए एक प्रतिशासक परिषद (Council Regency ) नियुक्त।
2. प्रतिशासक परिषद में आठ सिख सरदार सदस्य थे जिसकी प्रमुख रानी छिन्दन थी।
3. सिखों द्वारा ₹ 22 लाख दिए जाना के एवज में लाहौर में एक अंग्रेज सेना रखी गई।
4. गवर्नर जनरल को यह अधिकार दिया गया कि पंजाब के किसी किले में रक्षक सेना रख सकता है तथा उस पर अधिकार कर सकता है।
5. पंजाब के एक भग पर अंग्रेजों का अधिकार।
-
- 1 ,2 और 3
- 1 ,2 और 4
- 3 ,4 और 5
- 1 ,3 और 4
- 1 ,2 और 3
सही विकल्प: D
NA