मुख्य पृष्ठ » आधुनिक भारत » भारत में यूरोपीय शक्तियो का आगमन » प्रश्न
  1. इनमें से बंगाल में अंग्रेजो के लिए क्या गलत है?
    1.अंग्रेजो ने वर्ष 1698 में बंगाल के गवर्नर से सुतानुती,कालीकट तथा गोविंदपुर गाँव ख़रीदे थे।
    2. वर्ष 1699 में सुतानुती के अपने कारखाने की घेराबंदी उन्होंने बंगाल के मुगल गवर्नर की अनुमति से की।
    3.वर्ष 1700 से सुतानुति के कारखाने का नाम फोर्ट विलियम रखा गया।
    4.वर्ष 1700 में बंगाल के सभी अंग्रेजो के अधीन भाग को फोर्ट विलियम के अधीन कर दिया गया।

    1. 1 और 3
    2. 1और 2
    3. 2 और 3
    4. 3 और 4
सही विकल्प: B

NA



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.